सीरीज ड्रॉ करवाना चाहेगा साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान का मकसद 'क्लीन स्वीप' (Image Source: IANS)
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच रावलपिंडी में सोमवार से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होगी, जिसमें मेजबान टीम जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त करने की कोशिश करेगी।
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने 93 रन से जीत हासिल की थी। ऐसे में सीरीज ड्रॉ करवाने के लिए साउथ अफ्रीका को अंतिम मुकाबला जीतना ही होगा।
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच साल 1995 से अब तक कुल 31 टेस्ट मैच खेले गए, जिसमें साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है। साउथ अफ्रीकी टीम ने अब तक 17 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि पाकिस्तानी टीम सिर्फ 7 ही मैच जीत सकी है। 7 मैच ड्रॉ रहे हैं।