Stand named after Shane Warne unveiled at Melbourne’s Junction Oval (Image Source: IANS)
Shane Warne: क्रिकेट विक्टोरिया और सेंट किल्डा क्रिकेट क्लब ने कहा कि मेलबर्न के जंक्शन ओवल में दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न के नाम पर एक स्टैंड का नामकरण किया गया है। इस अवसर पर उनकी बेटियां समर और ब्रुक तथा उनके पिता कीथ भी मौजूद थे।
अनावरण समारोह जंक्शन ओवल में विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच एक दिवसीय कप मैच से पहले हुआ। इस अवसर पर ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस, बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी मौजूद थे।
"आज वॉर्न परिवार के लिए एक बहुत ही खास और गौरवपूर्ण दिन है, जंक्शन ओवल में शेन वॉर्न नाम से एक स्टैंड का अनावरण किया गया है। यह शेन के लिए एक शानदार श्रद्धांजलि है, जिन्हें हम जानते हैं कि इस तरह के सम्मान के लिए चुने जाने पर उन्हें सम्मानित महसूस होगा।