Sue Redfern becomes first ICC-appointed female neutral umpire for bilateral series (Image Source: IANS)
Sue Redfern:
![]()
दुबई, 17 जनवरी (आईएएनएस) इंग्लैंड की सू रेडफर्न ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी आईसीसी महिला चैम्पियनशिप और टी20 मुकाबलों के लिए नामित होने के बाद द्विपक्षीय श्रृंखला में खड़े होने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा नियुक्त पहली महिला तटस्थ अंपायर बन जाएंगी।