Suryakumar Yadav: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को खेला जाएगा। सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है। भारत की नजर एक तरफ सीरीज में क्लीन स्वीप करने की होगी तो वहीं श्रीलंका जीत के साथ वनडे सीरीज खत्म करना चाहेगा।
टी20 विश्व चैंपियन टीम इंडिया ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही इस सीरीज में मेजबान टीम को पछाड़ा है। हालांकि श्रीलंका ने बल्ले के साथ दमखम जरूर दिखाया है लेकिन वो इसे जीत में तब्दील नहीं कर पाए। इसका सबसे बड़ा कारण है कि मेजबान टीम के बल्लेबाज शुरुआत तो अच्छी कर रहे हैं लेकिन अचानक विकेटों की झड़ी लगने के कारण टीम ने पहला मुकाबला जीत की दहलीज पर आकर गंवा दिया।
पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस इस समय अच्छी लय में हैं और टीम को उनसे आखिरी मुकाबले में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। साथ ही श्रीलंका के गेंदबाजों को भी सटीक लाइन लेंथ अपनानी होगी। मथीशा पथिराना टीम इंडिया के खिलाफ बड़ा उलटफेर कर सकते हैं।