PAK vs AUS T20I: पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में डेब्यू करेंगे 3 ऑस्ट्रेलियाई (Image Source: IANS)
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। महली बियर्डमैन, जैक एडवर्ड्स और मैथ्यू रेनशॉ को टी20 फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिलने जा रहा है। ये खिलाड़ी गद्दाफी स्टेडियम में सीरीज का पहला मैच खेलते नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से अहम मानी जा रही है। विश्व कप की शुरुआत 7 फरवरी से होगी।
नियमित कप्तान मिचेल मार्श को रविवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) फाइनल में पर्थ स्कॉर्चर्स की जीत के बाद आराम दिया गया है। ऐसे ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे।