Mohali: India vs Australia ODI cricket Match (Image Source: IANS)
Australia ODI: न्यूजीलैंड ने बुधवार को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी टी20 सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। ईशान किशन को लंबे वक्त बाद भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वहीं, क्रिस्टियन क्लार्क को न्यूजीलैंड की टी20 टीम में डेब्यू कर रहे हैं।
न्यूजीलैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद भारतीय टीम की कोशिश 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज अपने नाम करने की होगी।
यहां पिच में काफी दरारें हैं। जब पिछली बार न्यूजीलैंड ने यहां खेला, तो गेंद काफी टर्न हुई थी, लेकिन इस मुकाबले में ऐसा नहीं होगा। दरारें चौड़ी हैं, इसलिए गेंद किनारों से लगकर थोड़ा हरकत करती नजर आएगी। बुधवार को यहां ओस ज्यादा नहीं है।