T20 World Cup: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी 2004 में पाकिस्तान दौरे पर खूंखार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर गजब का छक्का मारकर मशहूर हुए थे। हालांकि, इसके चलते उनका बल्ला भी टूट गया था।
साल 2004 में भारतीय टीम पड़ोसी देश पाकिस्तान के दौरे पर गई थी। भारतीय टीम की अगुवाई सौरव गांगुली कर रहे थे। दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के चलते लंबे अंतराल के बाद भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा कर रही थी। प्रदर्शन के लिहाज से देखें तो यह दौरा भारतीय टीम के लिए बेहद खास रहा।
टीम इंडिया ने पहले 5 मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम की। इसके बाद खेली गई टेस्ट सीरीज पर भी भारतीय टीम का ही कब्जा हुआ। सौरव गांगुली की टीम ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी। इस सीरीज में भारत का एक सितारा ऐसा भी था जिसकी प्रदर्शन से ज्यादा चर्चे उसके कातिल मुस्कान के थे और उस क्रिकेटर का नाम है लक्ष्मीपति बालाजी।