T20 World Cup: New York pitches are 'bordering on dangerous', opines Andy Flower (Image Source: IANS)
T20 World Cup: इंग्लैंड के पूर्व कोच एंडी फ्लावर ने कहा है कि मौजूदा टी 20 विश्व कप में नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पिचें 'खतरनाक स्तर' पर हैं।
फ्लावर की यह प्रतिक्रिया भारत के आयरलैंड को आठ विकेट से हराने के बाद आयी है जिसमें पिच और धीमे ऑउटफील्ड पर सवाल उठाये गए हैं।
पिच पर काफी स्विंग और असमान उछाल थी। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए आयरलैंड को 96 रन पर ढेर कर दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को अपने शरीर पर कुछ गेंदें झेलनी पड़ीं। इससे पहले सोमवार को श्रीलंका इस पिच पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मात्र 77 रन पर ढेर हो गयी थी।