First Test Match Between India: साल 2025 टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से बेहद अहम साल था। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपना पहला खिताब जीता और ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरा खिताब जीतने से रोका। ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज अपने नाम की। भारतीय टीम का इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज ड्रा कराना और दक्षिण अफ्रीका का भारत में टेस्ट सीरीज जीतना ने भी सुर्खियां बटोरीं। साल की समाप्ति पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बेस्ट टेस्ट इलेवन जारी की है। इसमें तीन भारतीयों को जगह दी गई है। वहीं टीम की कप्तानी दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा को सौंपी गई है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की 2025 की बेस्ट टेस्ट इलेवन में 3 भारतीय (केएल राहुल, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह), 4 ऑस्ट्रेलियाई (ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड), इंग्लैंड के 2 (बेन स्टोक्स और जो रूट) और दक्षिण अफ्रीका के 1 (सिमोन हार्मर) खिलाड़ी को जगह दी गई है। भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को 12वें खिलाड़ी के रूप में जगह दी गई है।
केएल राहुल को ट्रेविस हेड के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में जगह दी गई है। तीसरे नंबर पर जो रूट और चौथे नंबर पर शुभमन गिल हैं।