Advertisement

हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की बल्लेबाजी बेमिसाल थी : जोनाथन ट्रॉट

Harry Brook: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की शानदार पारियों की जमकर तारीफ की है, जिन्होंने भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 150+ रन की पारियां खेलीं। ट्रॉट ने इन

Advertisement
The batting from Harry Brook and Jamie Smith was second to none: Jonathan Trott (Credit: ICC/X)
The batting from Harry Brook and Jamie Smith was second to none: Jonathan Trott (Credit: ICC/X) (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Jul 05, 2025 • 05:36 PM

Harry Brook: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की शानदार पारियों की जमकर तारीफ की है, जिन्होंने भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 150+ रन की पारियां खेलीं। ट्रॉट ने इन बल्लेबाजों की पारियों को बेमिसाल बताया है।

IANS News
By IANS News
July 05, 2025 • 05:36 PM

हैरी ब्रूक ने 234 गेंदों में 158 रन जड़े, जबकि जेमी स्मिथ ने 207 गेंदों में नाबाद 184 रन की पारी खेली। एक समय मेजबान टीम का स्कोर 84/5 था, लेकिन यहां से इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 303 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को 407 रन तक पहुंचा दिया।

ट्रॉट ने 'जियो-हॉटस्टार' पर कहा, "मैं एक बात कह सकता हूं कि इस टेस्ट के तीसरे दिन का खेल देखने वाले सभी फैंस पूरी तरह से संतुष्ट थे। क्रिकेट की गुणवत्ता शानदार थी। हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की बल्लेबाजी बेमिसाल थी।"

उन्होंने आगे कहा, "हां, हम कप्तानी और गेंदबाजी की लेंथ को लेकर कुछ सवाल जरूर उठा सकते हैं, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भी इसका श्रेय देना होगा। फिर जिस तरह से भारत दूसरी पारी में उतरा, उससे साफ था कि ड्रेसिंग रूम में ‘इंटेंट’ को लेकर चर्चा हुई थी। टीम का मकसद आक्रामक रहना था।"

एजबेस्टन में जारी इस मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए। टीम के लिए शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 269 रन जड़े, जबकि रवींद्र जडेजा ने 89 और यशस्वी जायसवाल ने 87 रन की पारी खेली।

उन्होंने आगे कहा, "हां, हम कप्तानी और गेंदबाजी की लेंथ को लेकर कुछ सवाल जरूर उठा सकते हैं, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भी इसका श्रेय देना होगा। फिर जिस तरह से भारत दूसरी पारी में उतरा, उससे साफ था कि ड्रेसिंग रूम में ‘इंटेंट’ को लेकर चर्चा हुई थी। टीम का मकसद आक्रामक रहना था।"

Also Read: LIVE Cricket Score

चौथे दिन भारत नें लंच ब्रेक तक तीन विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए हैं।

Article Source: IANS
Advertisement
Advertisement