World Cup Final: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2025 के खिताबी मैच को अपने नाम किया। महिलाओं और पुरुषों के क्रिकेट विश्व कप में ऐसा तीसरी बार हुआ, जब किसी टीम ने तीन मैच गंवाने के बावजूद खिताब अपने नाम किया।
पुरुष वनडे विश्व कप 1992 में सबसे पहले ऐसा हुआ था। तब पाकिस्तान की टीम को अपने पहले ही मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 विकेट से हार मिली थी। इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ 53 रन से मुकाबला अपने नाम किया। एडिलेड में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबला बेनतीजा रहा।
इसके बाद पाकिस्तान को भारत के हाथों 43 रन से मात झेलनी पड़ी। अगले ही मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 20 रन से मुकाबला अपने नाम किया। पाकिस्तान की टीम अब तक तीन मुकाबले गंवा चुकी थी, लेकिन यहां से उसने ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में भी उसके सामने न्यूजीलैंड की टीम थी, जिसके खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज करते हुए खिताबी मैच में प्रवेश किया।