Uncapped Rehan Ahmed added to England Men's Test squad for Pakistan series (Image Source: IANS)
Uncapped Rehan Ahmed:
![]()
रांची, 23 फरवरी (आईएएनएस) पारिवारिक कारणों के चलते इंग्लैंड के लेग स्पिनर रेहान अहमद को भारत का दौरा बीच में ही छोड़ना पड़ा है। अपने बयान में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि रेहान सीरीज़ में वापस नहीं आएंगे और इंग्लैंड के दल में किसी तरह का बदलाव भी नहीं किया जाएगा।