अंडर 19 वर्ल्ड कप: जापान ने गंवाया 'गोल्डन चांस', सुपर-6 में पहुंचा आयरलैंड (Image Source: IANS)
आयरलैंड ने नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार को खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के 20वें मुकाबले में जापान के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ आयरलैंड ने 'सुपर-6' में प्रवेश कर लिया है।
इस हार के साथ जापान ने सुपर-6 में पहुंचने का शानदार मौका भी गंवा दिया। जापान ने तीनों मुकाबलों में हार का सामना किया, जबकि आयरलैंड ने 3 में से 1 मैच अपने नाम किया।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी जापानी टीम ने 9 विकेट खोकर 247 रन बनाए। ह्यूगो केली ने निहार परमार के साथ पहले विकेट के लिए 5.2 ओवरों में 23 रन की साझेदारी की। केली 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यहां से निखिल पोल ने निहार के साथ दूसरे विकेट के लिए 25 रन जुटाए।