पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में गुरुवार को खेले गए आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के 19वें मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया। ग्रुप-सी से इंग्लैंड और पाकिस्तान के साथ जिम्बाब्वे ने अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी जिम्बाब्वे की टीम 35.5 ओवरों में महज 128 रन पर सिमट गई। इस टीम को 9 के स्कोर पर पहला झटका लगा। कुपाकवाशे मुरादजी 6 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद टीम निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाती रही।
हालांकि, इस बीच सलामी बल्लेबाज नथानिएल हलाबंगना ने मोर्चा संभाले रखा। उन्होंने 1 छक्के और 7 चौकों के साथ 59 रन की पारी खेली। उनके अलावा, ब्रैंडन सेन्जेरे ने 15 रन, जबकि शेल्टन माजवितोरेरा ने नाबाद 12 रन टीम के खाते में जोड़े, लेकिन इनके अलावा, कोई अन्य बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू नहीं सका। विपक्षी खेमे से अली रजा ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि मोहम्मद सैय्याम, अब्दुल सुभान और मोमिन कमर ने 2-2 सफलताएं हासिल कीं।