अंडर 19 वर्ल्ड कप: तमीम-अबरार की शानदार पारी, यूएसए के खिलाफ जीत के साथ 'सुपर-6' में बांग्लादेश (Image Source: IANS)
बांग्लादेश ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (यूएसए) को 7 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने 'सुपर-6' में जगह बना ली है। वहीं, न्यूजीलैंड ने भी अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ग्रुप-बी से सुपर-6 के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी।
ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए ग्रुप-बी के इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी यूएसए की टीम सिर्फ 199 रन पर सिमट गई। यूएसए ने 6 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा दिए थे।
यहां से उत्कर्ष श्रीवास्तव ने साहिल गर्ग के साथ तीसरे विकेट के लिए 90 गेंदों में 51 रन जोड़े। साहिल 60 गेंदों में 2 छक्कों और इतने ही चौकों के साथ 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम 89 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। कप्तान श्रीवास्तव 65 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए।