ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने गुरुवार को पुणे में खेले गए फाइनल मुकाबले में हरियाणा को हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है। झारखंड ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है। इसलिए राज्य के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। फैंस ने झारखंड को चैंपियन बनाने वाले कप्तान ईशान किशन का राजधानी रांची लौटने पर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए ईशान किशन ने कहा, "हमारी टीम बहुत अच्छा खेली। बहुत आनंद आया। जल्द ही और भी मैच होंगे और हम जीतते रहेंगे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतकर हम बहुत खुश हैं।"
गुरुवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ने 262 रन बनाए थे। कप्तान ईशान किशन ने 49 गेंद पर 101 रन की पारी खेली थी। हरियाणा की टीम 193 रन पर सिमट गई थी और 69 रन से मैच हार गई थी। ईशान प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।