Advertisement

जडेजा के बारे में कोई क्यों नहीं पूछता : रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज से अपनी और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली की अनुपस्थिति को वर्क लोड मैनेजमेंट बताया है।

IANS News
By IANS News August 11, 2023 • 15:39 PM
Why doesn't anyone ask about Jadeja: Rohit Sharma
Why doesn't anyone ask about Jadeja: Rohit Sharma (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज से अपनी और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली की अनुपस्थिति को वर्क लोड मैनेजमेंट बताया है।वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया लगातार चर्चा में बनी हुई है। हालांकि इसकी वजह उनका शानदार खेल नहीं बल्कि टीम कॉम्बिनेशन को लेकर प्रयोग है। वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर्स गायब हैं। उनकी जगह युवा खिलाड़ियों और एशिया कप के साथ ही विश्व कप के लिए बैकअप प्लेयर्स को लगातार आजमाया जा रहा है। रोहित शर्मा ने पहला वनडे खेला लेकिन अगले दो मैचों और उसके बाद वेस्टइंडीज में टी-20 सीरीज में नहीं खेल रहे।

उनके 'आराम' के साथ, हार्दिक पांड्या ने श्रृंखला के अगले दो एकदिवसीय मैचों में टीम का नेतृत्व किया, जिसे भारत ने 2-1 से जीता और वर्तमान में पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जिसमें मेन इन ब्लू 2-1 से पीछे है।  

Trending


रोहित ने अब इस पर खुलकर बात की है और कहा है कि श्रृंखला से उनकी अनुपस्थिति रणनीति का हिस्सा थी क्योंकि उन्होंने 2022 में टी-20 विश्व कप से पहले भी यही किया था।

रोहित ने कहा कि वे सफेद गेंद की श्रृंखला से बाहर बैठे हैं क्योंकि वे टी-20 में युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे और उन दोनों ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप के बाद से टी-20 प्रारूप नहीं खेला है।

“पिछले साल भी हमने यही किया था। वो साल टी-20 विश्व कप था, इसलिए हमने वनडे क्रिकेट नहीं खेला। रोहित ने कहा, ''अब भी हम वही कर रहे हैं, वनडे विश्व कप है, इसलिए हम टी20 नहीं खेल रहे हैं।''

रोहित ने उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठाने को लेकर मीडिया को भी फटकार लगाई और बताया कि स्पिनर रवींद्र जडेजा भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेल रहे हैं।

रोहित ने कहा, “आप हर मैच खेलकर विश्व कप के लिए तैयार नहीं हो सकते। हमने दो साल पहले यह निर्णय लिया था। रवींद्र जडेजा भी टी-20 नहीं खेल रहे हैं, आपने उनके बारे में नहीं पूछा?'' 

“यह विश्व कप का वर्ष है, हम सभी को तरोताजा रखना चाहते हैं, पहले से ही हमारी टीम में इतनी इंजरी थीं कि अब मुझे इस चीज से सबसे ज्यादा डर लगता है।"

उन्होंने दावा किया कि भारतीय टीम प्रबंधन ने इस मामले पर बीसीसीआई से बात की है।

''हमने बीसीसीआई से भी चर्चा की कि हमें खिलाड़ियों की अच्छी तरह से देखभाल करने की जरूरत है। जब भी हमें खिलाड़ियों को आराम देने का मौका मिलेगा, हम खिलाड़ियों को आराम देंगे और उन्हें रोटेट करेंगे। हम नहीं चाहते कि कोई भी खिलाड़ी किसी भी महत्वपूर्ण आयोजनों से चूक जाए।"

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

रोहित ने कहा, "हमारे कुछ प्रमुख खिलाड़ी पिछले दो वर्षों में कुछ बड़े आयोजनों से चूक गए और अब हम ऐसा नहीं चाहते।"


Cricket Scorecard

Advertisement