ICC Women’s World Cup 2025 (Image Source: IANS)
ICC Women: साउथ अफ्रीका ने महिला विश्व कप 2025 के ऐतिहासिक फाइनल में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। बारिश के चलते टॉस में करीब 2 घंटों की देरी हुई है।
साल 2005 और 2017 के बाद भारतीय महिला टीम तीसरी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में खेल रही है। घरेलू मैदान पर टीम इंडिया को ही जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। महिला वनडे वर्ल्ड कप में पांचवीं बार ऐसा हो रहा है जब मेजबान टीम फाइनल मैच में पहुंची है।
टीम इंडिया इस विश्व कप में 7 में से 3 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची। सेमीफाइनल में उसने मजबूत ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से शिकस्त दी। वहीं, साउथ अफ्रीका ने 7 में से 5 मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उसने इंग्लैंड को 125 रन से हराया।