भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुरुवार को चेन्नई के सेम्मांचेरी स्थित सत्यभामा विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित किया। इस दौरान भारतीय कप्तान ने कहा कि अपने खास पलों को छात्राओं के साथ साझा कर उन्हें खुशी हो रही है।
मीडिया से बात करते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपने इस खास पल को सभी छात्राओं के साथ साझा कर पाई। छात्राओं ने मुझसे बहुत अच्छे सवाल पूछे और मुझे उम्मीद है कि मैं उन सभी के जवाब दे पाई। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर मैं इस विश्वविद्यालय की एक-दो छात्राओं को भी प्रेरित कर पाऊं, तो यह हमारे देश में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। मुझे इससे खुशी मिलेगी।"
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को इतिहास रचते हुए दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपना पहला विश्व कप खिताब जीता था। भारतीय टीम 2005 और 2017 में भी वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन तब सफलता नहीं मिली थी।