WPL: Beth Mooney returns as Gujarat Giants' captain, Sneh Rana to be her deputy (Image Source: IANS)
Beth Mooney:
![]()
बेंगलुरु, 14 फरवरी (आईएएनएस) ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे सीजन से पहले गुजरात जाइंट्स की कप्तान के रूप में लौट आई हैं और भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा उनकी डिप्टी होंगी। अडानी स्पोर्ट्सलाइन के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी ने बुधवार को यह घोषणा की।