WTC Final: Labuschagne to open, Green & Hazlewood named in Australia's playing XI (Credit: ICC/X) (Image Source: IANS)
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। यह मुकाबला बुधवार से लॉर्ड्स के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला जाएगा।
कप्तान पैट कमिंस ने ओपनिंग के लिए मार्नस लाबुशेन को उस्मान ख्वाजा के साथ चुना है। कमिंस को उम्मीद है कि 30 साल के लाबुशेन डेविड वॉर्नर की जगह लंबे समय तक ओपनिंग कर सकते हैं।
हालांकि, लाबुशेन ने टेस्ट क्रिकेट में कभी ओपनिंग नहीं की है। दिसंबर 2022 के बाद से उनके नाम सिर्फ एक टेस्ट शतक है, और इस महीने की शुरुआत में काउंटी टीम ग्लैमॉर्गन के लिए खेले गए दो मैचों में भी वे कुछ खास नहीं कर पाए थे।