नई दिल्ली, 29 नवंबर (आईएनएस)। पर्थ में जीत के बाद भारत को अब एडिलेड में डे नाइट टेस्ट मैच खेलना है, जहां कप्तान रोहित शर्मा भी टीम में वापसी करेंगे। अगर सबकुछ सही रहता है तो हम शुभमन गिल को भी खेलते देख सकते हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। हालांकि चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी के साथ छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए।
पुजारा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत के दौरान कहा, "मुझे लगता है अगर हम उसी बल्लेबाज़ी क्रम के साथ जा सकें, मसलन राहुल और जायसवाल पारी की शुरुआत करें, रोहित तीन नंबर पर आएं और गिल पांच नंबर पर आएं। अगर रोहित ओपन करना चाहते हैं तब राहुल को नंबर तीन से नीचे नहीं खेलना चाहिए। मुझे लगता है राहुल को शीर्ष क्रम में ही खेलना चाहिए, क्योंकि उन्हें वहां खेलना रास आता है। और मैं उम्मीद करता हूं हम इस चीज़ के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे।"
ऐसा भी हो सकता है कि पहले मैच में शून्य और 25 रन बनाने वाले देवदत्त पड़िक्कल बाहर जाएं। लेकिन रोहित और जायसवाल पारी की शुरुआत करते हैं, राहुल नंबर तीन और विराट कोहली नंबर चार पर खेलते हैं तब अगर गिल फ़िट हो जाते हैं तो उन्हें कहां बल्लेबाज़ी करनी चाहिए?