Zaheer Khan in conversation with Lucknow Super Giants for mentor's role: Report (Image Source: IANS)
Lucknow Super Giants: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान, मेंटॉरशिप भूमिका के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के साथ बातचीत कर रहे हैं। एलएसजी अपने कोचिंग सेटअप को और भी मजबूत करने के लिए टी 20 क्रिकेट से अच्छी तरह वाकिफ एक बेहतरीन पूर्व भारतीय खिलाड़ी को लाने की इच्छुक है।
ऐसा पता चला है कि दो अन्य फ्रेंचाइजी भी विश्व कप विजेता ज़हीर को अनुबंधित करने की इच्छुक थीं। जहीर खान फिलहाल मुंबई इंडियंस में ग्लोबल डेवलपमेंट के प्रमुख थे। इससे पहले, वह 2018-2022 तक इसी फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक थे।
एलएसजी इसलिए भी जहीर को साथ लाने के लिए बेकरार है क्योंकि उनके कोचिंग स्टाफ से पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्ने मॉर्केल अब जा चुके हैं। दरअसल, मॉर्केल ने भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच बनने के बाद एलएसजी से अपना करार खत्म कर लिया है।