Advertisement
Advertisement

स्ट्रास ने पीटरसन के खिलाफ किया अभद्र शब्द का प्रयोग

लार्ड्स के मैदान पर सचिन व शेन वार्न की अगुवाई वाली एमसीसी और शेष विश्व एकादश के बीच खेले जा रहे मैच का जहां क्रिकेट प्रेमी लुत्फ उठा रहे थे, वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रास की एक गलती

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
andrew strauss
andrew strauss ()
Advertisement

लंदन/नई दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स.) । लार्ड्स के मैदान पर सचिन व शेन वार्न की अगुवाई वाली एमसीसी और शेष विश्व एकादश के बीच खेले जा रहे मैच का जहां क्रिकेट प्रेमी लुत्फ उठा रहे थे, वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रास की एक गलती ने इंग्लैंड क्रिकेट को शर्मसार कर दिया। स्ट्रास ने मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए केविन पीटरसन के बारे में अभद्र शब्द का प्रयोग किया जिसका गलती से प्रसारण भी हो गया।

स्ट्रास एमसीसी के 200 वर्ष पूरे होने पर हुए यूनियन आफ लीजेंडस मैच के दौरान अपने साथी कमेंट्रेटर निक नाइट से बात कर रहे थे। इस मैच में सचिन तेंदुलकर, शेन वार्न और ब्रायन लारा जैसे महान खिलाड़ी भी खेले थे। इंग्लैंड के लिये खेलते हुए पीटरसन और स्ट्रास के बीच एक विवाद हुआ था।

Trending


स्ट्रास ने ब्रिटेन के दर्शकों के लिए विज्ञापन ब्रेक के दौरान पीटरसन के बारे में अभ्रद शब्द का प्रयोग यह सोचते हुए किया कि अभी प्रसारण नहीं हो रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के फाक्स स्पोटर्स आनलाइन के दर्शकों के लिए प्रसारण चल रहा था। हालांकि गलती का एहसास होने पर स्ट्रास ने विशेष रूप से केविन पीटरसन से माफी मांगी। बाद में, प्रसारक स्काई ने भी इन शब्दों के प्रसारण के लिए मांगी मांगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement