WATCH मनीष पांडे ने लपका डेविड वॉर्नर का एक हाथ से सुपरमैन वाला कैच, देखते रह गया हर कोई ! Images (twitter)
17 जनवरी। 341 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा। डेविड वॉर्नर 12 गेंद पर 15 रन बनाकर शमी की गेंद पर मनीष पांडे के द्वारा लपके गए।
मनीष पांडे ने एक जबरदस्त कैच एक हाथ से हवा में उछलकर लपका। मनीष पांडे के द्वारा लपके गए कैच ने हर किसी का दिल जीत लिया। कोहली भी मनीष पांडे को गले से लगा लिया तो वहीं वॉर्नर भी विश्वास ही नहीं कर पाए कि पांडे जी ने ऐसा कमाल का कैच लपक लिया है।