22 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है। टीम के प्रमुख गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड एक काउंटी मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं।
नॉटिंघमशायर के लिए खेलते हुए बुधवार (21 जून) को लीसेस्टरशायर के खिलाफ हुए काउंटी चैंपियनशिप मैच में बाईं एड़ी में दर्द की शिकायत की थी। इसके कारण सिर्फ एक ओवर करने के बाद ही स्टुअर्ट ब्रॉड को मैदान छोड़कर जाना पड़ा था। PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश
माना जा रहा है कि ब्रॉड लॉर्ड्स में 6 जुलाई से लॉर्ड्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो तो ये इंग्लिश टीम के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है। टीम के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स पहले ही चोटिल हैं और जेम्स एंडरसन अभी चोट से उभरे हैं।