ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne Wicket) इंग्लैंड के खिलाफ होबार्ट में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट के पहले दिन तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की गेंद पर कुछ इस अंदाज में आउट हुए, जिसे देखकर हर किसी की हंसी छूट गई, सिर्फ लाबुशेन को छोड़कर।
पारी के 23वें ओवर की पहली गेंद पर लाबुशेन शॉट खेलने के लिए ऑफ स्टंप के बाहर चले गए, जब तक गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथ से गेंद छूटी भी नहीं थी। शॉट के लिए बल्ला घुमाते हुए स्पाइक्स फिसलने के कारण लाबुशेन औंधे मुंह क्रीज पर गिर गए और ब्रॉड की गेंद मिडल स्टंप पर जाकर लगी। लाबुशेन इतने अकल्पनीय तरीके से आउट हुए कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ-साथ ड्रेंसिग रूम में बैठे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ भी हंसते हुए नजर आए। लेकिन लाबुशेन काफी निराश औऱ हताश दिखे।
One of the weirdest dismissals we've ever seen! #Ashes pic.twitter.com/8Qp5rKprn8
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 14, 2022
लाबुशेन ने 53 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 44 रनों की पारी खेली। उन्हें अपनी पारी की चौथी ही गेंद जीवनदान भी मिला था, जब स्लिप में जैक क्रॉली ने उनकी कैच छोड़ी।