स्टुअर्ट ब्रॉड ने रचा इतिहास, 68 साल पुराने टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी करी
6 अगस्त, नॉटिंघम (CRICKETNMORE)। एशेज 2015 के चौथे टेस्ट मैच ट्रैंट ब्रिज के मैदान पर इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के शुरूआती 5 विकेट
6 अगस्त, नॉटिंघम (CRICKETNMORE)। एशेज 2015 के चौथे टेस्ट मैच ट्रैंट ब्रिज के मैदान पर इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के शुरूआती 5 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 5 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।स्टुअर्ट ब्रॉड ने केवल 19 गेंद पर 5 विकेट चटकाकर टेस्ट क्रिकेट में इतिहास लिख दिया। इस रिकॉर्ड में स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ऐरनै तोशक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। ऐरनै तोशक ने यह कारनामा 1947 में ब्रिसबेन के मैदान पर भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में किया था। उस मैच में ऐरनै तोशक ने अपने किए 2.3 (19 गेंद) ओवर में 2 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।
Trending
इतनी ही नहीं पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलियन ओपनर बल्लेबाज क्रिस रोजर्स को आउट कर बॉर्ड ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट भी पूरे किए इसके साथ – साथ ब्रॉड इंग्लैंड के पांचवें गेंदबाज बने जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने के आंकडें को पार किया । स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट 83 टेस्ट मैच में पूरे किए तो वहीं सबसे तेजी से टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली हैं जिन्होंने केवल 56 टेस्ट मैच खेलकर 300 विकेट पूरे किए थे।
इग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने में जेम्स एंडरसन सबसे आगे हैं उन्होंने अब तक 413 विकेट लिए हैं।
विशाल भगत (Cricketnmore)