Advertisement
Advertisement

स्टुअर्ट ब्रॉड चार सिंतबर को कराऐंगे घुटने का ऑपरेशन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के घुटने की चोट ने गंभीर रुप ले लिया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 08, 2015 • 11:06 AM
Stuart Broad
Stuart Broad ()
Advertisement

लंदन/नई दिल्ली, 21 अगस्त (हि.स.) । इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के घुटने की चोट ने गंभीर रुप ले लिया है। ब्रॉड ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया इस समस्या से निजात पाने के लिए चार सितंबर को ऑपरेशन कराने जा रहे है। 28 वर्षीय तेजगेंदबाज ने लंबे समय से घुटने के दर्द को अब तक अंदेखा किया था लेकिन अगले वर्ष होने वाले आईसीसी विश्व कप को ध्यान रखते हुए पूरी तरह स्वस्थ होने के उद्देश्य से अगले महीने अपने घुटने का ऑपरेशन कराएंगे।

इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, 'ईसीबी की मेडिकल टीम ने पुष्टि की है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के दाएं घुटने का चार सितंबर गुरुवार को ऑपरेशन किया जाएगा। अभी यह तय नहीं है कि ब्रॉड को फिट होने में कितना समय लगेगा लेकिन स्काई स्पोर्ट्स के अनुसार इसमें 14 सप्ताह का समय लग सकता है। जिसके बाद ब्रॉड के जल्द से जल्द फिट होने के लिए रिकवरी कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा। ब्रॉड भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टेस्ट श्रृखंला का हिस्सा थे लेकिन ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट मैच के दौरान ब्रॉड की नाक भी टूट गयी थी। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा कि मैंने दूसरे दिन सर्जन को दिखाया और अब मेरे घुटने का चार सितंबर को ऑपरेशन होगा। मैं पिछले कुछ समय से इसे टाल रहा था लेकिन अब इसका समाधान निकालने के लिए इंतजार नहीं किया जा सकता है।

Trending


हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement