Advertisement

VIDEO: स्टंप्स उखड़े, वैभव अरोड़ा की यॉर्कर का जादू, संजू सैमसन क्लीन बोल्ड

चौथे ओवर में संजू सैमसन की पारी का अंत हो गया। वैभव अरोड़ा की बेहतरीन यॉर्कर पर संजू क्लीन बोल्ड हो गए। वह 11 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस विकेट के साथ राजस्थान को 33 रन के

Advertisement
VIDEO: स्टंप्स उखड़े, वैभव अरोड़ा की यॉर्कर का जादू, संजू सैमसन क्लीन बोल्ड
VIDEO: स्टंप्स उखड़े, वैभव अरोड़ा की यॉर्कर का जादू, संजू सैमसन क्लीन बोल्ड (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Mar 26, 2025 • 08:25 PM

आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी कर रही है। राजस्थान की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन चौथे ओवर में संजू सैमसन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।

Ankit Rana
By Ankit Rana
March 26, 2025 • 08:25 PM

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने पहले ओवर से ही आक्रामक रुख अपनाया। स्पेंसर जॉनसन के ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 2 चौके लगाकर 9 रन जोड़े। दूसरे ओवर में वैभव अरोड़ा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 5 रन दिए। तीन ओवर खत्म होने तक राजस्थान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 26 रन था, और जायसवाल ने पहला छक्का भी जड़ दिया था।

Also Read

हालांकि, चौथे ओवर में संजू सैमसन की पारी का अंत हो गया। वैभव अरोड़ा की बेहतरीन यॉर्कर पर संजू क्लीन बोल्ड हो गए। वह 11 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस विकेट के साथ राजस्थान को 33 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा।

यह देखिए VIDEO:

इसके बाद रियान पराग ने आक्रामक रुख अपनाते हुए हर्षित राणा की गेंद पर छक्का जड़ा और अगले ओवर में वैभव अरोड़ा पर भी दो छक्के लगाए। पावरप्ले खत्म होने तक राजस्थान का स्कोर 6 ओवर में 52/1 था।

हालांकि, सातवें ओवर में वैभव चक्रवर्ती ने कप्तान रियान पराग (15 गेंद में 25 रन) को चलता कर दिया। वह लगातार दूसरा छक्का लगाने के प्रयास में बड़ा शॉट खेल बैठे और क्विंटन डी कॉक ने उनका कैच पकड़ लिया।

इसके बाद राजस्थान को एक और बड़ा झटका लगा जब मोईन अली की गेंद पर यशस्वी जायसवाल (29) भी बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गए। उन्होंने लॉन्ग ऑन पर कैच थमा दिया। राजस्थान ने कुछ ही ओवरों में तीन अहम विकेट गंवा दिए और अब उनकी पारी संभालने की जिम्मेदारी नितीश राणा और नए बल्लेबाज पर है।

Advertisement

Advertisement