मेलबर्न रेनेगेड्स ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बिग बैश लीग के 33वें मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स को 5 विकेट से हरा दिया। रेनेगेड्स की जीत के हीरो रहे केन रिचर्डसन और एरॉन फिच। रिचर्डसन ने तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए वहीं फिंच ने 40 गेंद का सामना करते हुए 50 रन की पारी खेली।
अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान फिंच ने तीन चौके और दो छक्के जड़े। हारिस रउफ ने हैरतअंगेज कैच पकड़कर फिंच की पारी का अंत किया।
स्टार्स की पारी के 12वें ओवर में टॉम ओ कोनेल की फुल टॉस गेंद पर फिंच ने लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेला। गेंद बाउंड्री पार छक्के की तरफ जा रही थी, लेकिन बीच में आ गए रउफ, जिन्होंने हल्का सा उछलकर दोनों हाथों से शानदार कैच लपकी। लेकिन उनका पैर रस्सी से टकराने वाला था। रउफ ने खुद को संभालते हुए गेंद मैदान के अंदर उछाली और खुद बाउंड्री से अंदर आकर कैच पूरा की।