राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलने वाले इंग्लैंड के खतरनाक ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर ना सिर्फ घातक गेंदबाजी और बड़े-बड़े शॉट लगाने में माहिर है बल्कि वो एक फुर्तीले और जबरदस्त फील्डर भी है।
ऐसा ही कुछ देखने को मिला 25 अक्टूबर(रविवार) को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में जब आर्चर ने हवा में उड़ते हुए एक हैरतअंगेज कैच लपका। यह कारनामा हुआ मुंबई इंडियंस की पारी के 11वें ओवर में जब क्रिज पर मुंबई के बल्लेबाज ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे थे।
11वें ओवर में राजस्थान के तरफ से गेंदबाजी करने आये कार्तिक त्यागी ने ओवर की चौथी गेंद पर स्ट्राइक पर खड़े ईशान किशन को ऑफ स्टंप के बाहर एक शार्ट गेंद फेंकी। ईशान ने इस गेंद को कट किया और वो गेंद बाउंड्री लाइन पर खड़े जोफ्रा आर्चर की ओर गई। आर्चर अपनी ओर आ रही इस गेंद को पकड़ने के लिए हवा में पीछे की ओर उछले और एक हाथ से जबरदस्त कैच पकड़ा।