VIDEO: मोहम्मद रिजवान ने सुपरमैन स्टाइल में हवा में उड़कर पकड़ा कैच, देखकर बल्लेबाज रह गया हक्का-बक् (Image Source: Google)
काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए खेल रहे पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan Catch) ने डरहम के खिलाफ हुए मुकाबले में अपना ऑलराउंड खेल दिखाया। बल्लेबाजी में अर्धशतक जड़ने के बाद रिजवान ने गेंदबाजी भी की और एक हैरतअंगेज कैच भी लपका।
रिजवान ने बल्लेबाजी में 145 गेंदों का सामना करते हुए सात चौकों की मदद से 79 रन की पारी खेली औऱ भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (203 रन) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 154 रन जोड़े, जिसके चलते पहली पारी में ससेक्स का स्कोर 500 रन के पार गया।
इसके बाद रिजवान ने दो ओवर गेंदबाजी की, जिसमें सिर्फ 5 रन खर्च किए।