ZIM vs PAK 2nd T20: बुलावायो में चमके सुफियान, पाकिस्तान ने दूसरा T20 मैच 5.3 ओवर में जीता (ZIM vs PAK 2nd T20I)
ZIM vs PAK 2nd T20: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार, 3 दिसंबर को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलवायो में खेला गया था जहां पाकिस्तान ने मेजबान टीम को महज़ 5.3 ओवर में टारगेट हासिल करके 10 विकेट से शर्मनाम हार दी। इस मैच में सुफियान मुकीम (Sufiyan Muqeem) टीम के स्टार खिलाड़ी रहे।
सुफियान ने चटकाए 5 विकेट
दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान के कप्तान आगा सलमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद जिम्बाब्वे का बैटिंग ऑर्डर किसी ताश के पत्ते की तरह बिखर गया। पाकिस्तान के सुफियान मुकीम सबसे कामियाब गेंदबाज़ रहे और उन्होंने 2.4 ओवर में महज़ 3 रन देकर आधी विपक्षी टीम को आउट कर दिया।