Advertisement

छग रणजी टीम के कोच बनाए गए सुलक्षण कुलकर्णी

रायपुर, 2 जुलाई (CRICKEWTNMORE): छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने मुम्बई के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सुलक्षण कुलकर्णी को राज्य रणजी टीम का कोच नियुक्त किया है। सुलक्षण कुलकर्णी ने मुम्बई के लिए सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर के साथ रणजी मैच खेले

Advertisement
सुलक्षण कुलकर्णी इमेज
सुलक्षण कुलकर्णी इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 02, 2016 • 06:19 PM

रायपुर, 2 जुलाई (CRICKEWTNMORE): छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने मुम्बई के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सुलक्षण कुलकर्णी को राज्य रणजी टीम का कोच नियुक्त किया है। सुलक्षण कुलकर्णी ने मुम्बई के लिए सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर के साथ रणजी मैच खेले हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 02, 2016 • 06:19 PM

छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से सुलक्षण को कोच बनाए जाने की घोषणा की। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बलदेव भाटिया ने इसकी घोषणा की। सुलक्षण की नियुक्ति तीन सीजन के लिए की गई है। इस अवसर पर सुलक्षण भी मौजूद थे।

Trending

छत्तीसगढ़ को इसी साल रणजी में हिस्सा लेने की मान्यता मिली है। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने विदर्भ के आशीष अग्रवाल को फिजियोथैरेपिस्ट और फिटनेस ट्रेनिंग के लिए वडोदरा के ट्रेनर प्रहलाद अग्रवाल को नियुक्त किया है। 

वीएनएस से खास चर्चा में कुलकर्णी ने अपने कुछ अनुभव बांटे। उन्होंने बताया कि सचिन ने जब रणजी में पदार्पण किया था, तब वह मुम्बई की टीम में शामिल थे। इसके अलावा सचिन ने जब हरियाणा के रोहतक के लाहली में अपना अंतिम रणजी मैच खेला था, तब वह मुम्बई टीम के कोच थे।

कुलकर्णी ने बताया कि वर्ष 1985 से 2002 के दौरान उन्होंने मुंबई, रेलवे, असम, विदर्भ, मध्यप्रदेश के लिए रणजी खेला है। उन्हें 1995-96 में मुंबई रणजी के लिए बेस्ट क्रिकेटर, बेस्ट बैट्समैन और 1996-97 में रणजी लिए बेस्ट विकेटकीपर अवार्ड भी मिला है। 

कुलकर्णी के नेतृत्व में ही 2012-13 में मुंबई की टीम रणजी चैंपियन बनी। कुलकर्णी ने 6 शतक और 13 अर्धशतकों के साथ रणजी के 65 मैचों में कुल 3332 रन बनाए। इनका सर्वाधिक स्कोर 239 रन का है। 1996-97 में सौराष्ट्र के खिलाफ खेले गए पारी में वसीम जाफर के साथ पहले विकेट के लिए शानदार 459 रनों की साझेदारी की थी। 

सुलक्षण कुलकर्णी का कहना है कि वे चौबीसों घंटे कोंचिग के बारे में ही सोचते हैं। 1998 से आज तक कोचिंग भी दे रहे हैं और खेल भी रहे हैं। क्रिकेटर के लिए रणजी महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में छग में विजन देखते हैं कि पांच सालों में छत्तीसगढ़ रणजी क्रिकेट में कहां होना चाहिए।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement