सुलक्षण कुलकर्णी इमेज ()
रायपुर, 2 जुलाई (CRICKEWTNMORE): छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने मुम्बई के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सुलक्षण कुलकर्णी को राज्य रणजी टीम का कोच नियुक्त किया है। सुलक्षण कुलकर्णी ने मुम्बई के लिए सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर के साथ रणजी मैच खेले हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से सुलक्षण को कोच बनाए जाने की घोषणा की। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बलदेव भाटिया ने इसकी घोषणा की। सुलक्षण की नियुक्ति तीन सीजन के लिए की गई है। इस अवसर पर सुलक्षण भी मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ को इसी साल रणजी में हिस्सा लेने की मान्यता मिली है। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने विदर्भ के आशीष अग्रवाल को फिजियोथैरेपिस्ट और फिटनेस ट्रेनिंग के लिए वडोदरा के ट्रेनर प्रहलाद अग्रवाल को नियुक्त किया है।