Cricket Image for भारत के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की घोषणा, सुने लूस बनी क (Sune Luus, Image Source: Twitter)
साउथ अफ्रीका महिला टीम की नियमित कप्तान डेन वान निएर्केक के चोटिल होने के कारण बाहर होने से सुने लूस (Sune Luus) भारत के खिलाफ होने वाली सीमित ओवर की सीरीज में टीम की कप्तानी संभालेंगी। साउथ अफ्रीका की महिला टीम को भारत के खिलाफ सात मार्च से पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
साउथ अफ्रीका की टीम शनिवार को लखनऊ पहुंच चुकी है। वान निएर्केक के अलावा मसाबाता क्लास भी अंतिम मिनट में चोट के कारण टीम से बाहर हो गईं।
साउथ अफ्रीका की टीम लखनऊ पहुंचने के साथ ही छह दिनों के निर्धारित क्वारंटीन में है।