भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि राहुल ऐसे खिलाड़ी है जो भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं।
दरअसल केएल राहुल आईपीएल में पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करेंगे। वो अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित करना चाहेंगे। इसके अलावा वो ये भी बताना चाहेंगे कि कप्तानी के प्रेशर के बावजूद वो रन बना सकते हैं। स्पोर्ट्स तक पर बातचीत में सुनील गावस्कर ने केएल राहुल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा, केएल राहुल के पास बढ़िया मौका है कि वो दिखाएं कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बावजूद वो रन बना सकते हैं। इसके अलावा उनके पास कप्तान के तौर पर भी खुद को साबित करने का ये बढ़िया मौका है। अगर वो ये दोनों चीजें करने में सफल रहते हैं तो फिर वो इंडियन टीम के उपकप्तान भी बन सकते हैं।