Sunil Gavaskar (IANS)
नई दिल्ली, 31 मई| भारत के पूर्व कप्तान और दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर ने उस रणजी ट्रॉफी मैच को याद किया है जब वह मुंबई के लिए खेलते हुए अजीत वाडेकर के पैड पहनकर बल्लेबाजी करने गए थे। गावस्कर ने बताया कि श्रीलंका में इंटरयूनिवर्सिटी टूर्नामेंट खेला था और वहां तिहरा शतक बनाया था जिसके कारण उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली। हालांकि जब वह श्रीलंका से वापस आए तो मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम में से वह अपनी जगह खो बैठे।
गावस्कर ने अनअकेडमी एप पर वीडियो चैट में कहा, "मैं श्रीलंका में था इसलिए मैं एक रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेल पाया और किसी और ने रन कर दिए थे तो मेरे लिए जगह नहीं थी।"
उन्होंने कहा, "मैच की सुबह मैं 12वां खिलाड़ी था, तभी हमारे कप्तान अजीत वाडेकर चोटिल हो गए। यह टॉस से पहले हुआ था और मैं फिर उनकी जगह आया।"