Advertisement

खुल गया सुनिल गावस्कर से जुड़ा ये बड़ा राज

11 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के महान बल्लोबाज सुनिल गावस्कर के बारे में उनकी बहन नूतन ने एक बड़ा खुलासा किया है। सुनिल गावस्कर के जन्मदिवस पर नूतन ने मीडिया से बात करते हुए गावस्कर के बारे में कहा

Advertisement
खुल गया सुनिल गावस्कर से जुड़ा ये बड़ा राज
खुल गया सुनिल गावस्कर से जुड़ा ये बड़ा राज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 11, 2016 • 04:12 PM

11 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के महान बल्लोबाज सुनिल गावस्कर के बारे में उनकी बहन नूतन ने एक बड़ा खुलासा किया है। सुनिल गावस्कर के जन्मदिवस पर नूतन ने मीडिया से बात करते हुए गावस्कर के बारे में कहा है कि उन्हें बिस्कुट काफी पसंद  था।  खासकर गावस्कर हमेशा अपने साथ पारले जी ग्लूकोज बिस्कुट रखते थे। वेस्टइंडीज टूर के दौरान सुनिल गावस्कर हमेशा अपने साथ पारले जी ग्लूकोज बिस्कुट रखते थे और चाय के साथ खाते थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 11, 2016 • 04:12 PM

इतना ही नहीं जब वेस्टइंडीज दौरे पर उनके द्वारा लिए जाने वाले बिस्कुट खत्म हो जाते थे तो गावस्कर के लिए हम कोशिश करते थे कि वेस्टइंडीज में बिस्कुट भेज दें।

Trending

नूतन ने पत्रकारों को बताया कि जब कभी भी वो भारत से बाहर क्रिकेट खेलने दौरे पर जाते तो अपने समान के साथ पारलेजी का बिस्कुट रखते थे जो कि 3 हफ्ते या 1 महिने में ही खत्म हो जाता था। जिसके बाद में वो हमें बिस्कुट भेजने के लिए कहते थे।

नूतन ने आगे कहा कि वर्तमान में गावस्कर डायबेटिज से बचने के लिए मिठाई और बिस्कुट खाने से परहेज करते हैं लेकिन अभी भी जब कभी भी मौका मिलता है तो वो पारलेजी बिस्कुट खाने को तैयार रहते हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement