पिछले कई सीजन से राजस्थान रॉयल्स का फेल होने जा रही है। हर साल उनकी टीम में कुछ बदलाव होते हैं, कप्तान बदले जाते हैं, लेकिन सब का रिजल्ट एक ही होता है। राजस्थान रॉयल्स कल हुए 54 वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 86 रनों से हार कर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी पर सवाल उठाया है और कहा है कि वह अपनी इच्छा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। गावस्कर ने जिस खिलाड़ी का नाम लिया वह कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस हैं। मॉरिस आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए थे और राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें नीलामी में 16.25 करोड़ में खरीदा था। हालांकि मॉरिस ने जिस तरह का प्रदर्शन आईपीएल 2021 में किया वह कहीं से भी सराहनीय नहीं था।
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा, "जब राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें खरीदा था तब उनसे काफी उम्मीदें थी और मुझे पता है कि हमेशा दूसरों की उम्मीदों पर खरा उतरना आसान नहीं होता। वह एक ऐसे क्रिकेटर हैं जो हमेशा यह वादा करेंगे कि अच्छा कर लेंगे लेकिन उन्होंने अपने पूरे क्रिकेट के करियर में बहुत कम ही बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह सिर्फ आईपीएल की बात नहीं है, जब वह साउथ अफ्रीका के लिए खेलते थे तब भी उनसे काफी उम्मीदें होती थी लेकिन उन्होंने आज तक कभी ऐसा प्रदर्शन करके नहीं दिया।"