वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट को जमकर फटकार लगाई जा रही है। इस टेस्ट के पांचवें दिन विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे से किसी चमत्कार की उम्मीद थी लेकिन ये दोनों ही चमत्कार तो दूर भारत के लिए लड़ भी ना सके। विराट कोहली जिस तरह से दूसरी पारी में आउट हुए उसने कई भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया और क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी उनके खराब शॉट की आलोचना करते दिखे।
विराट के खराब शॉट को देखकर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी अपना गुस्सा काबू ना कर पाए और लाइव टीवी पर ही उन पर आग बबूला हो गए। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो विराट को फटकार लगा रहे हैं।
गावस्कर से जब पूछा जाता है कि विराट कोहली के आउट होने के तरीके पर आप क्या कहेंगे? तो वो कहते हैं, "ये एक बहुत ही सामान्य शॉट था। ऑफ स्टंप के बाहर। वो इससे पहले गेंदों को छोड़ रहे थे। शायद वो सचेत थे कि उन्हें अर्धशतक तक पहुंचने के लिए एक रन की जरूरत थी। ये तब होता है जब आप एक माइलस्टोन के करीब होते हैं।"