Advertisement

VIDEO: लाइव टीवी पर भड़के सुनील गावस्कर, विराट के आउट होने पर था सवाल

WTC Final की दूसरी पारी में विराट कोहली ने जिस तरह से अपना विकेट फेंका उसे देखकर हर फैन निराश था और अब तो सुनील गावस्कर का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस में देखा जा सकता है

Advertisement
VIDEO: लाइव टीवी पर भड़के सुनील गावस्कर, विराट के आउट होने पर था सवाल
VIDEO: लाइव टीवी पर भड़के सुनील गावस्कर, विराट के आउट होने पर था सवाल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 12, 2023 • 11:33 AM

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट को जमकर फटकार लगाई जा रही है। इस टेस्ट के पांचवें दिन विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे से किसी चमत्कार की उम्मीद थी लेकिन ये दोनों ही चमत्कार तो दूर भारत के लिए लड़ भी ना सके। विराट कोहली जिस तरह से दूसरी पारी में आउट हुए उसने कई भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया और क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी उनके खराब शॉट की आलोचना करते दिखे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 12, 2023 • 11:33 AM

विराट के खराब शॉट को देखकर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी अपना गुस्सा काबू ना कर पाए और लाइव टीवी पर ही उन पर आग बबूला हो गए। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो विराट को फटकार लगा रहे हैं।

Trending

गावस्कर से जब पूछा जाता है कि विराट कोहली के आउट होने के तरीके पर आप क्या कहेंगे? तो वो कहते हैं, "ये एक बहुत ही सामान्य शॉट था। ऑफ स्टंप के बाहर। वो इससे पहले गेंदों को छोड़ रहे थे। शायद वो सचेत थे कि उन्हें अर्धशतक तक पहुंचने के लिए एक रन की जरूरत थी। ये तब होता है जब आप एक माइलस्टोन के करीब होते हैं।" 

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "ये जडेजा के साथ भी हुआ। उन्होंने पहली पारी में वो डिलीवरी खेली जो उन्हें 48 के स्कोर पर नहीं खेलनी चाहिए थी। अजिंक्य रहाणे के साथ हुआ जो 46 पर थे। उन्होंने वो शॉट इतने समय तक नहीं खेला था। अचानक आप उस शॉट को क्यों खेलते हैं? क्योंकि आप उस लैंडमार्क के बारे में जानते हैं। ये एक खराब शॉट था। आपको कोहली से पूछना चाहिए कि उसने कौन सा शॉट खेला। वो मैच जीतने के बारे में इतनी बात करता है कि आपको एक लंबी पारी की आवश्यकता होती है। यदि आप ऑफ स्टंप के बाहर इतनी दूर गेंद खेलते हैं तो आप ये कैसे करेंगे?"

Also Read: किस्से क्रिकेट के

आपको बता दें कि भारत को ये मैच जीतने के लिए 444 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था जिसका पीछा करते हुए, टीम इंडिया ने पांचवें दिन लंच से पहले ही सात विकेट खो दिए और ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से मैच जीत लिया।

Advertisement

Advertisement