Advertisement
Advertisement
Advertisement

सुनील नारयण ने IPL इतिहास में वो रिकॉर्ड बनाया जो कोई खिलाड़ी नहीं बना पाया, रोहित शर्मा की बराबरी की

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सुनील नारायण (Sunil Narine) ने मंगलवार (16 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से खास...

Advertisement
Sunil Narine becomes the FIRST player with a century two wicket and a catch in same IPL game
Sunil Narine becomes the FIRST player with a century two wicket and a catch in same IPL game (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 17, 2024 • 10:01 AM

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सुनील नारायण (Sunil Narine) ने मंगलवार (16 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से खास रिकॉर्ड बना दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 17, 2024 • 10:01 AM

नारायण ने आईपीएल में पहला शतक जड़ा और 56 गेंदों में 13 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 109 रन की तूफानी पारी खेली। जिसमें उन्होंने 49 गेंदों में शतक पूरा किया। इसके अलावा गेंदबाजी में अपने कोटे के चार ओवर में 30 रन देकर ध्रुव जुरेल और रोवमैन पॉवेल को अपना शिकार बनाया। फील्डिंग में उन्होंने संजू सैमसन का कैच भी लपका।

Trending

नारायण आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक मैच में शतक जड़ा, दो विकेट लिए औऱ एक कैच पकड़ा। 

इसके अलावा पहल आईपीएल के इतिहास के तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में शतक जड़ा है औऱ हैट्रिक भी ली। इससे पहले रोहित शर्मा औऱ शेन वॉटसन जैसे दिग्गजों ने यह मुकाम हासिल किया। 

Also Read: Live Score

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद केकेआर ने सुनील नारायण (109) के शतक के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने 8 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाकर आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। यह आईपीएल इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल किया गया (संयुक्त रूप से) सबसे बड़ा स्कोर है।

Advertisement

Advertisement