Sunil Narine (Twitter)
4 फरवरी,(CRICKETNMORE)। चटगांव वाइकिंग्स के खिलाफ बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में वेस्टइंडीज के स्टार स्पिनर सुनील नारायण ने ढाका डाइनामाइट्स के लिए खेलते बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
सुनील नारायण ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। जिसके चलते चटगांव की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 135 रनों पर ही ढेर हो गई।
इसके साथ ही वह टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार एक मैच में 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अपना 312वां मैच खेल रहे नारायण ने 12वीं बार यह कारनामा किया है। उनके अलावा श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने भी टी-20 क्रिकेट में 12-12 बार एख मैच में 4 विकेट लिए हैं।