सुनील नारायण के नये एक्शन से प्रभावित हैं अकरम
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोलकाता के गेंदबाजी कोच अकरम ऑफ स्पिनर सुनील नारायण के नये एक्शन से प्रभावित है। पिछले साल चैम्पियन्स लीग टी20 के दौरान दूसरा पर सवाल उठाए जाने के बाद इस स्पिनर ने
नई दिल्ली, 19 अप्रैल (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोलकाता के गेंदबाजी कोच अकरम ऑफ स्पिनर सुनील नारायण के नये एक्शन से प्रभावित है। पिछले साल चैम्पियन्स लीग टी20 के दौरान दूसरा पर सवाल उठाए जाने के बाद इस स्पिनर ने अपने एक्शन में सुधार किया है।
वेस्टइंडीज के इस स्पिनर ने भले ही तीन मैचों में अब तक सिर्फ एक विकेट चटकाया हो लेकिन अकरम ने कहा कि यह दिग्गज गेंदबाज जल्द ही नये एक्शन से सामंजस्य बैठा लेगा।
Trending
जरूर पढ़े⇒ केकेआर के खिलाफ दिखेगा दिल्ली का दम - गैरी क्रिस्टन
पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘मैं सुनील नारायण से काफी प्रभावित हूं। नये एक्शन के बावजूद उसकी गेंदबाजी में पुरानी धार है। बेशक नए एक्शन से सामंजस्य बैठाने में कुछ समय लगता है। मुझे लगता है कि उसे दो या तीन मैच और खेलने दीजिए और वह बेहतर होता जाएगा।
मुझे नहीं लगता है कि इस बदलाव से उसका प्रभावीपन कम हुआ है।’’ पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा नहीं है लेकिन पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद ब्रिटिश पासपोर्ट के कारण केकेआर के साथ करार करने में सफल रहे। अकरम ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान का उनका यह पूर्व साथी इस टूर्नामेंट में निश्चित तौर पर भूमिका निभाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘यह टीम का फैसला है। गौतम गंभीर, कोचिंग स्टाफ और मेरा मानना है कि पिच के हिसाब से खिलाड़ी का चयन होना चाहिए। जहां विकेट तेज गेंदबाजी के अनुकूल हों वहां अजहर भूमिका निभा सकता है। वह काफी उपयोगी और मैच विजेता ऑलराउंडर है।’’
एजेंसी