SA20 2025: SA20 में दो बार की चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने शुक्रवार को किंग्समीड में खेले गए मुकाबले में डरबन के सुपर जायंट्स को 58 रनों से हराकर इस सीजन अपनी पहली जीत हासिल की। हार की हैट्रिक लगा चुकी सनराइजर्स की टीम ने ये मैच बोनस अंक के साथ जीता लेकिन अभी भी वो 4 मैचों में एक जीत के साथ आखिरी पायदान पर ही हैं।
एडेन मार्कराम की अगुआई वाली टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 165 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। सनराइजर्स के लिए जैक क्रॉली ने 29 गेंदों में 34 रन बनाकर शुरुआती गति प्रदान की। वहीं, उनके साथी टॉम एबेल ने 39 गेंदों में 57 रन बनाए। मार्को जेनसन, जिन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक बनाया था, ने फिर से 26 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाकर सनराइजर्स को 165/5 के स्कोर तक पहुंचाया।
डरबन के लिए मिस्ट्री स्पिनर नूर अहमद सबसे सफल गेंदबाज़ रहे उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 24 रन दिए और 4 विकेट चटकाए। इसके बाद 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर जायंट्स ने भी अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज ब्रायस पार्सन्स और मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े।