Advertisement

SA20: सनराइजर्स को मिली सीज़न में पहली जीत, डरबन सुपर जायंट्स को 58 रनों से हराया

SA20 2025 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को भी पहली जीत मिल गई है। लीग के 11वें मैच में उन्होंने डरबन सुपर जायंट्स को 58 रनों से हराकर अपनी पहली जीत हासिल की।

Advertisement
SA20: सनराइजर्स को मिली सीज़न में पहली जीत, डरबन सुपर जायंट्स को 58 रनों से हराया
SA20: सनराइजर्स को मिली सीज़न में पहली जीत, डरबन सुपर जायंट्स को 58 रनों से हराया (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 18, 2025 • 10:39 AM

SA20 2025: SA20 में दो बार की चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने शुक्रवार को किंग्समीड में खेले गए मुकाबले में डरबन के सुपर जायंट्स को 58 रनों से हराकर इस सीजन अपनी पहली जीत हासिल की। हार की हैट्रिक लगा चुकी सनराइजर्स की टीम ने ये मैच बोनस अंक के साथ जीता लेकिन अभी भी वो 4 मैचों में एक जीत के साथ आखिरी पायदान पर ही हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 18, 2025 • 10:39 AM

एडेन मार्कराम की अगुआई वाली टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 165 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। सनराइजर्स के लिए जैक क्रॉली ने 29 गेंदों में 34 रन बनाकर शुरुआती गति प्रदान की। वहीं, उनके साथी टॉम एबेल ने 39 गेंदों में 57 रन बनाए। मार्को जेनसन, जिन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक बनाया था, ने फिर से 26 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाकर सनराइजर्स को 165/5 के स्कोर तक पहुंचाया।

Trending

डरबन के लिए मिस्ट्री स्पिनर नूर अहमद सबसे सफल गेंदबाज़ रहे उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 24 रन दिए और 4 विकेट चटकाए। इसके बाद 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर जायंट्स ने भी अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज ब्रायस पार्सन्स और मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पार्सन्स के 21 गेंदों पर 23 रन बनाकर रन आउट होने से ये जोड़ी टूटी और इस ओपनिंग जोड़ी के टूटते ही डरबन की गाड़ी पटरी से उतर गई और इसके बाद वो कभी उबर नहीं पाए और पूरी टीम 18.1 ओवर में 107 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन ने किंग्समीड में स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए केन विलियमसन (3) और ब्रीट्ज़के (21) को पवेलियन भेजा। उन्होंने अपने चार ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। डॉसन को साथी स्पिनर साइमन हार्मर ने भी अच्छा साथ निभाया और इस सीजन के एमवीपी हेनरिक क्लासेन का बड़ा विकेट चटकाया और अपनी टीम को जीत तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement

Advertisement