IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों से रौंदा, प्लेऑफ की रेस हुई मजेदार
सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन के 47वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों से हरा दिया। 220 रनों के बड़े स्कोर का पीछा कर रही दिल्ली की
सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन के 47वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों से हरा दिया। 220 रनों के बड़े स्कोर का पीछा कर रही दिल्ली की टीम बुरी तरह फ्लॉप रही और 19 ओवरों में 131 रन ही बना सकी। उसकी ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 36 रन बनाए। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 26 तथा शिमरोन हिटमायेर ने 16 रनों की पारी खेली। तुषार देशपांडे 20 रनों पर नाबाद लौटे।
हैदराबाद के लिए राशिद खान ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि संदीप शर्मा तथा टी. नजटराजन को दो सफलता मिली।
Trending
इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम 8 टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली को लगातार तीसरी हार मिली है और अब वह 12 मैचों से 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर खिसक गई है। इस हार ने दिल्ली को प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बनने से फिलहाल रोक दिया है।
47 out of 56 league matches done yet no team has qualified for the playoffs yet. Seven teams are still in contention for 4 playoffs spots. What a fantastic tournament IPL is
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) October 27, 2020
इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही हैदराबाद की टीम के लिए बर्थडे ब्वॉय कप्तान डेविड वार्नर ने 34 गेंदों पर 8 चौकों और दो छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली जबकि उनके साथ पारी की शुरुआत करने आए रिद्धिमान साहा ने 45 गेंदों पर 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए।
इन दोनों द्वारा पॉवरप्ले में जुटाए गए रिकार्ड 77 रनों की बदौलत हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट पर 219 रन बनाने में सफल रही।
हैदराबाद के लिए मनीष पांडे ने भी 31 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। केन विलियम्सन 11 रनों पर नाबाद लौटे।
दिल्ली के लिए एनरिच नॉर्खिया और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक सफलता हासिल की।