IPL 2023: बटलर- संजू और चहल के प्रदर्शन पर फिरा पानी, आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए समद ने SRH को 4 विकेट से दिलाई जीत
आईपीएल 2023 के 52वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर कप्तान संजू सैमसन के ताबड़तोड़ अर्धशतकों और युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी पर पानी फिर गया क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद 4 विकेट से जीत गया। ये राजस्थान की लगातार तीसरी
आईपीएल 2023 के 52वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर (Jos Buttler)- कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के ताबड़तोड़ अर्धशतकों और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की शानदार गेंदबाजी पर पानी फिर गया क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद 4 विकेट से जीत गया। ये राजस्थान की लगातार तीसरी हार है।
वहीं इस हार के साथ हैदराबाद का इस टूर्नामेंट में प्लेऑफ का सफर अभी बरकरार है। राजस्थान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हैदराबाद ने इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में टी नटराजन की जगह अनमोलप्रीत सिंह को खिलाया। राजस्थान ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में रविचंद्रन अश्विन की जगह ओबेड मैकॉय को खिलाया।
Trending
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने बनाये। उन्होंने 59 गेंद में 10 चौको और 4 छक्कों की मदद से 95 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वो 5 रन से शतक बनाने से चूक गए। उनके अलावा कप्तान संजू सैमसन के बल्ले से 38 गेंद में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
उन्होंने और बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 138 (81) रन की शानदार शतकीय साझेदारी की। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 18 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। उन्होंने बटलर के साथ पहले विकेट के लिए 54 (30) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। हैदराबाद की तरफ से मार्को यानसेन और भुवनेश्वर कुमार ने लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर और 217 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बनाये। उन्होंने 34 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 29 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। उन्होंने अभिषेक के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 (41) रन की साझेदारी की। वहीं अनमोलप्रीत सिंह ने 25 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली।
उन्होंने अभिषेक के साथ 51 (35) रन की साझेदारी निभाई। हेनरिक क्लासेन ने 12 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 रन का योगदान दिया। वहीं 19वां ओवर करने आये कुलदीप यादव को ग्लेन फिलिप्स ने लगातार 3 छक्के और एक चौका लगाया । फिलिप्स ने 7 गेंद में एक चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 25 रन का योगदान दिया।
वहीं आखिरी ओवर करने आये संदीप को आखिरी गेंद पर अब्दुल समद का विकेट मिल गया था लेकिन वो नो बॉल हो गयी थी। अंत में एक गेंद और फ्री हिट पर जीतने के लिए 4 रन बनाने की जरुरत थी। वहीं समद ने छक्का जड़ते हुए टीम को जीत दिला दी। समद ने 7 गेंद में 2 छक्के जड़ते हुए नाबाद 17 रन का योगदान दिया। संदीप ने आखिरी ओवर में 19 रन दे दिए। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट स्पिनर युजवेंद्र चहल ने लिए। उनके अलावा एक-एक विकेट रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव को मिला।
टीमें
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, विवरांत शर्मा, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।
इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प
राजस्थान रॉयल्स के विकल्प: देवदत्त पडिक्कल, एडम ज़म्पा, रियान पराग, जेसन होल्डर, ओबेद मैकॉय
Also Read: IPL T20 Points Table
सनराइजर्स हैदराबाद के विकल्प: हैरी ब्रूक, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक डागर, नीतीश रेड्डी, संवीर सिंह