Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: 'सुपरमैन' मार्करम के ये 2 कैच नहीं देखे, तो बहुत कुछ मिस कर देंगे आप

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में दो ऐसे कमाल के कैच पकड़े जिन्हें आप जरूर देखना चाहेंगे। उनकी शानदार फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: मार्करम के ये 2 कैच नहीं देखे, तो बहुत कुछ मिस कर देंगे आप
Cricket Image for VIDEO: मार्करम के ये 2 कैच नहीं देखे, तो बहुत कुछ मिस कर देंगे आप (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 18, 2023 • 09:22 PM

आईपीएल 2023 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड पर 192 रन लगा दिए। इस मैच में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन कैमरुन ग्रीन ने बनाए। ग्रीन ने इस मैच में अपनी काबिलियत दिखाते हुए नाबाद 63 रनों की पारी खेली। वहीं, हैदराबाद के लिए मार्को जानसन ने 4 ओवरों में 43 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 18, 2023 • 09:22 PM

इस मैच में हैदराबाद की फील्डिंग भी काफी शानदार थी और इसकी अगुवाई कैप्टन एडेन मार्करम ने खुद की। इस मैच में मार्करम ने कुल 3 कैच पकड़े और इनमें से दो कैच तो इतने जबरदस्त थे कि आप उन्हें एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना पसंद करोगे। मार्करम ने सबसे पहला कैच रोहित शर्मा का पकड़ा लेकिन इसके बाद ईशान किशन का जो कैच उन्होंने पकड़ा, शायद उनकी जगह कोई और होता तो वो ये कैच छोड़ देता लेकिन मार्करम ने आखिर तक गेंद पर अपनी नजरें जमाए रखी और गिरने के बावजूद इस कैच को पकड़ लिया।

Trending

इसके बाद मुंबई ने जब अपना तीसरा विकेट गंवाया तो उसमें भी मार्करम का ही योगदान था या फिर आप कह सकते हैं कि ये विकेट ही मार्करम का था। ये कैच मुंबई के उप कप्तान सूर्यकुमार यादव का था जिन्होंने 2 गेंदों में 7 रन बना दिए थे और ऐसा लग रहा था कि वो इस मैच में बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन उनकी बस इतनी सी गलती थी कि उन्होंने ये शॉट मार्करम की तरफ खेल दिया। 

Also Read: IPL T20 Points Table

मार्को जानसन की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने मिड ऑफ के ऊपर से शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन उनका शॉट अच्छे से कनेक्ट नहीं हुआ और मार्करम ने सुपरमैन स्टाइल में उड़कर एक करिश्माई कैच पकड़ लिया। उनके इन दोनों कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, हैदराबाद के फैंस अपने कप्तान से फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन के बाद अब बल्ले से भी बड़ी पारी की उम्मीद करेगी क्योंकि अगर इस मैच में 192 रनों को चेज करना है तो मार्करम पर बहुत कुछ निर्भर करेगा।

Advertisement

Advertisement