Advertisement

'हम हैदराबाद से हैं हमें बिरयानी पसंद है', केन विलियमसन ने गिटार बजाकर गाया गाना, देखें VIDEO

केन विलियमसन की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने आईपीएल 2022 में लगातार 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। SRH के खिलाड़ियों ने स्पेशल सॉन्ग लॉन्च किया है।

Advertisement
Cricket Image for Sunrisers Hyderabad Captain Kane Williamson Jams The Guitar Ipl 2022
Cricket Image for Sunrisers Hyderabad Captain Kane Williamson Jams The Guitar Ipl 2022 (Kane Williamson jams the guitar)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Apr 23, 2022 • 04:32 PM

IPL 2022, SRH: आईपीएल 2022 में केन विलियमसन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) शानदार प्रदर्शन कर रही है। हैदराबाद की टीम 6 मैचों में 4 जीत के साथ अंकतालिका में फिलहाल पांचवे नंबर पर है। सनराइजर्स हैदराबाद के शानदार प्रदर्शन के कारण उनके ड्रेसिंग रूम का माहौल भी खुशनुमा बना हुआ है। इस बीच हैदराबाद ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
April 23, 2022 • 04:32 PM

इस वीडियो में केन विलियमसन की अगुवाई में SRH के खिलाड़ियों ने स्पेशल सॉन्ग लॉन्च किया। ये गाना अंग्रेजी में है लेकिन इस गीत के बोल हिंदी में कुछ इस प्रकार हैं-'हम सनराइजर्स हैं, हम हैदराबाद से हैं और हमें बिरयानी पसंद है। हमारे फैंस हमें ऑरेंज आर्मी कहते हैं।' इसके अलावा इस गीत में SRH के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ का भी जिक्र है।

Trending

वीडियों में केन विलियमसन को बेहतरीन ढंग से गिटार बजाते हुए देखा जा सकता है। वहीं ग्लेन फिलिप्स, एडेन मार्करम और उमरान मलिक उनका साथ देते हुए नजर आ रहे हैं। ये गाना बिली जोएल के 'वी डोंट स्टार्ट द फायर' से प्रेरित है। बता दें कि आईपीएल 2022 के शुरुआती 2 मैचों में हैदराबाद की टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने उन्हें हराया था। लेकिन, इसके बाद खेले गए अपने सभी 4 मुकाबलों में जीत दर्ज करके फिलहाल हैदराबाद की टीम गजब के फॉर्म में है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अपना अगला मुकाबला आरसीबी के खिलाफ 23 अप्रैल को खेलना है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर ने ऋषभ पंत को कहा-'लुक्खा', उर्वशी रौतेला के बाद ऋषभ पंत ने उसे भी किया ब्लॉक

बता दें कि फिलहाल राजस्थान रॉयल्स की टीम 7 मैचों में 5 जीत के साथ नंबर 1 पर काबिज है। राजस्थान रॉयल्स के 10 अंक हैं। वहीं हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस दूसरे नंबर पर है। गुजरात टीम के भी 10 अंक हैं।

Advertisement

Advertisement