sunrisers hyderabad probable playing 11 vs kings xi punjab ()
19 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। )| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में लगातार तीन मैच जीत चुकी पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद आज यहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत का चौका लगाने उतरेगी। हैदराबाद ने टूनार्मेंट में अब तक अपने सभी तीनों मैच जीते हैं।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
हैदराबाद की गेंदबाजी अब तक इस टूर्नामेंट में सबसे शानदार रही है। गेंदबाजों ने अपने पिछले तीनों मुकाबलों में विपक्षी टीम को 150 अंदर ही रोका है। राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाकिब अल हसन, संदीप शर्मा और सिद्वार्थ कौल ने अब तक शानदार गेंदबाजी की है।